रायपुर :- प्रार्थी विजय दास पिता स्व. विष्णु दास उम्र 26 वर्ष निवासी नंदन इस्पात सिलतरा रायपुर ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह रात्रि करीबन 8.00 बजे घर से निकलकर अपने दोस्त कीर्तन को रेल्वे स्टेशन छोडने अपने होण्डा एक्टिवा ब्जी कमांक सीजी 04 पी एल 3447 से रायपुर आया था। रेल्वे स्टेशन में अपने दोस्त कीर्तन को छोडकर वापस अपने घर आ रहा था की रात्रि करीबन 11.00 बजे रास्ता भटक कर डब्ल्युआरएस रेल्वे स्टेशन की ओर चला गया था प्रार्थी अपनी एक्टिवा को डब्ल्युआरएस स्टेशन के पास में खडी कर शौच करने के लिए कुछ दूर गया जहां कुछ अज्ञात लडके यहां शौच क्यो कर रहे हो कहकर झगडा विवाद करने लगे तो प्रार्थी डर से अपनी एक्टिवा को वहीं छोड़कर मेन रोड खमतराई ब्रीज के आगे रोड किनारे दुकान के सामने सो गया था।
बह करीबन 05.00 बजे डब्ल्युआरएस स्टेशन के पास जाकर देखा तो प्रार्थी का एक्टिवा वंहा नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध कमांक 562/24 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
विवेचना दौरान मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति बालाजी चौक आरव्हीएच कालोनी के पास एक एक्टिवा वाहन को बिकी करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, मुखबीर के बताये स्थान पर दबिश देकर उस व्यक्ति को हिरासत में लेकर होण्डा एक्टिवा 6 जी कमांक सीजी 04 पी एल 3447 के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर दिनांक 02.07.2024 के दरम्यानी रात को डब्ल्युआरएस स्टेशन के पास से उक्त एक्टिवा को चोरी करना बताये। आरोपी रोहित दुर्गे को दिनांक 25.08.24 को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गये होण्डा एक्टिवा को जप्त कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :- रोहित दुर्गे पिता श्याम दुर्गे उम्र 21 साल स्थाई पता कांटामाजी उडीसा स्टेशन के पास थाना कांटामाजी जिला कांटाभाजी उडीसा हाल बाबू राव गली श्रीनगर सोहन का किराये का मकान थाना खमतराई जिला रायपुर।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






