बिलासपुर :- शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक सहित अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 6 सितंबर तक का समय दिया गया है। जारी नोटिफिकशन के अनुसार भर्ती कुल 187 पदों पर होनी है। ये भर्ती बिलासपुर जिले के अलग-अलग स्कूलों के लिए निकाली गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मदवारों की योग्यता विज्ञापित पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है।
व्याख्याता पद हेतु वांछनीय योग्यता :-
- ~ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नाकोत्तर उपाधि (अंग्रेजी माध्यम)।
 - ~ बी.एड. उत्तीर्ण उपाधि अनिवार्य।
 - ~ अंग्रेजी माध्यम से हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
 - ~ व्याख्याता संस्कृत एवं हिन्दी के लिए अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य नहीं है। अन्य सभी विषय के व्याख्याता पद हेतु अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य है।
 
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




