रायपुर, भेंट मुलाकात : रामपुर विधानसभा
गोबर पेंट निर्माण इकाई में एक समूह के 22 लोग कार्यरत हैं।समूह की सदस्य ने मुख्यमंत्री को बताया कि गौठान से गोबर खरीद कर उसको मिक्सिंग टैंक में रिफाइन किया जाता है। लगभग 1 घंटे में 400 लीटर और एक दिन में हजार लीटर बना सकते हैं।
इसे 150 रुपये प्रति लीटर
डिब्बे की पैकेजिंग में बेचा जाता है। इसमें 1, 4, 10 और 20 लीटर की पैकेजिंग है।
अभी तक 1 हजार लीटर बेच चुके हैं। 7500 लीटर का ऑर्डर आया है।
भेंट-मुलाकात : रामपुर विधानसभा
गोबर पेंट यूनिट में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य, अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह से 3 महिला सदस्य कार्यरत हैं। समूह की शिवानी अघरिया ग्राम चिर्रा ने बताया कि पहले खेत में मजदूरी करती थी। पति भी मजदूरी करते हैं। यहाँ काम से जुड़ने के साथ ही आमदनी की उम्मीद बढ़ गयी है।
भेंट मुलाकात : रामपुर विधानसभा
ग्राम चिर्रा के विकास, गंगा प्रसाद ने बताया कि वे अब राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य बन गए हैं। उसने बताया कि गांव में रीपा के लगने से हम सभी लोगों को लाभ मिल रहा है। गोबर पेंट निर्माण के पश्चात सेल्स मेन के रूप में कार्य कर रहे हैं।
About The Author






