प्रयागराज :- प्रयागराज के मेडिकल एसोसिएशन के कन्वेंशन सेंटर में संविधान सम्मान सम्मेलन में सांसद राहुल गांधी शामिल होने पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी की एक बात का जिक्र करते हुए किस्सा सुनाया. किस्से की बात से जोड़ते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि दादी इंदिरा गांधी ने मुझसे कहा था मैं चाहती हूं कि लोग मुझे याद ना करें. मैं याद रखने के लिए काम नहीं करती, बल्कि याद रखने लायक काम करती हूं. जिस पर राहुल गांधी ने कहा याद रखने लायक काम सिर्फ नरेंद्र मोदी करते हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने संविधान सम्मेलन कार्यक्रम में ये भी कहा कि देश में आबादी के हिसाब से नीतियां बनाई जानी चाहिए. तो ही इसका लाभ जरूरतमंदों को मिलेगा. देश की आधी आबादी ओबीसी है. 15 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत आदिवासी हैं. यह मिलाकर 73 प्रतिशत होता है. जिसमें अल्पसंख्यक शामिल नहीं हैं. राहुल गांधी ने कहा, देश की 70 फीसदी आबादी के हिसाब से नीतियां नहीं बनाई जा रही हैं. देश की आबादी के हिसाब से हम पॉलिसी नहीं बनाएंगे तो फिर क्या मतलब है.

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




