लखीमपुर :- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एक शख्स को कोबरा ने डंसा तो उसने गजब का काम कर डाला। वो शख्स जरा भी घबराया नहीं बल्कि सांप को पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया। डिब्बे में बंद सांप को लेकर ये शख्स अस्पताल पहुंच गया जहां हर कोई उसे इस हाल में देखकर हैरान रह गया। डिब्बे के अंदर सांप फन निकाले बैठा था। उसे देखकर अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पूरी कहानी जानकार डॉक्टरों ने इस शख्स को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है।
सांप लेकर अस्पताल पहुंचे शख्स का नाम हरि मिश्रा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत स्थिर है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस शख्स का नाम हरि मिश्रा बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रह है कि वह सांप को डिब्बे में बंदकर सरकारी अस्पताल (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में पहुंचते हैं। वहां उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों को बताया कि इसी सांप ने उन्हें डंसा है। वीडियो में ही कोई उनसे उनका नाम पूछता है तो वह हरि मिश्रा बताते हैं। इसके बाद डॉक्टर उनका इलाज शुरू कर देते हैं।

यूपी के लखीमपुर खीरी में जिस कोबरा ने युवक को काटा,उसी कोबरा को डिब्बाबन्द कर युवक पहुँच गया अस्पताल@ManVsWild pic.twitter.com/a41HQAWNJu
— Prashant pandey (@prashant_lmp) August 23, 2024
बता दें कि इससे पहले सांप डंसने के बाद उसे पकड़कर अस्पताल पहुंचने की घटना सामने आ चुकी है। हाल ही में यूपी के मिर्जापुर में एक शख्स ने सांप के डंसने के बाद उसे पकड़कर डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद अपने भाई के साथ बाइक से मंडलीय अस्पताल की इमरजेंसी में जा पहुंचा। वहां उसने प्रारंभिक इलाज के बाद डिब्बे से सांप निकालकर सबको दिखाया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




