
रिपोर्ट में संजय रॉय के हवाले से कहा गया, ‘मैंने कोई अपराध नहीं किया है। मुझे इसमें फंसाया जा रहा है। शायद इस टेस्ट से यह साबित हो जाएगा।’ इसके बाद कोर्ट ने उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति दे दी। अब खबर है कि इस मामले में मुख्य आरोपी और 6 अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट शनिवार को शुरू हो गया।
बलात्कार और हत्या के मामले को दबाने का प्रयास :-
गौरतलब है कि सीबीआई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि स्थानीय पुलिस ने ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था। जब तक संघीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल से छेड़छाड़ की जा चुकी थी। हत्या की घटना के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 9 अगस्त को चिकित्सक का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। इस घटना के संबंध में रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता हाई कोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच CBI को सौंप दी थी। इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में ले ली।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






