रायगढ़ :- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के तमनार थाना क्षेत्र के बासनपाली का एक युवक एनटीपीसी रेलवे ट्रेक पर घायल अवस्था में मिला। जिसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सूरज विश्वकर्मा 24 साल ट्रेलर चलाने का काम करता था। वह अपने दोस्त आकाश के साथ गांव में ही रथ मेला देखने के लिए गया था। रात में वह अपने रिस्तेदार के घर खाना खाने रूका, तो उसका दोस्त लौट आया। इसके बाद रात में करीब साढ़े आठ बजे वह वहां से निकला पर घर नहीं लौटा। तब सुबह गैंगमेन ने रेलवे ट्रेक पर सूरज को घायल अवस्था में देखा।यह भी पढ़ें : Naxal operation : केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah 7 राज्यों के DGP के साथ नक्सलवाद पर बड़ी चर्चा, समीक्षा के बाद नए जोश के साथ काम करेगी पुलिस…
उसके सिर व हाथ में चोट के निशान थे। जिसके बाद उसने मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजन व साथी मौके पर पहुंचे और तत्काल घायल को ईलाज के लिए तमनार स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, लेकिन उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सक ने रायगढ़ रिफर कर दिया। जहां रायगढ़ के निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के लिए अस्पताल गए थे, पर हालत सही नहीं होने से उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। बाद में उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






