रायपुर :- राजधानी रायपुर में स्टंटबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। युवा और कई बार नाबालिग भी नवा रायपुर की सड़कों पर स्टंट करते देखे गए हैं। इन स्टंटबाजों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब तो पुलिस वालों के सामने स्टंट कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर सामने आया है, जिसमें कुछ युवक पुलिस वालों के सामने ही स्टंट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो नवा रायपुर का है, जहां कुछ युवक बिना सेफ्टी के बेखौफ होकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि सामने पुलिसवाले भी खड़े हुए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉयल 112 के सामने से एक युवक तेज रफ्तार में गाड़ी लहराते हुए निकल रहा है।
यह भी पढ़ें : रायपुर संभाग में शामिल सभी पांच जिलों में 64 पदों पर जल्द होगी अनुकंपा नियुक्ति, कमिश्नर ने दिए निर्देश…
पुलिस वाले युवक पर कार्रवाई करने के बजाय मुकदर्शक बनकर देखते रहे। पुलिस वैसे तो सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का दावा करती है, लेकिन अब उनकी नजर कमजोर होती जा रही है। स्टंटबाज लगातार सोशल मीडिया पर स्टंटबाजी के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






