बालोद :- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले नशे में टल्ली टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो 15 अगस्त का है। प्रधान शिक्षक प्रकाश सिंह उर्वशा को तिरंगा फहराना था, लेकिन वह सुबह से ही शराब पीकर सड़कों पर घूम रहा था। मामला रीवागहन प्राथमिक शाला का है। प्रधान शिक्षक को हटाने की मांग को लेकर अभिभावक लामबंद हो गए हैं। उनका कहना है कि शिक्षक की वजह से बच्चों का भविष्य खतरे में है। वह कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत कर हटाने की मांग की है।
वीडियो में दिख रहा है कि प्रधानपाठक नशे में धुत है। वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे हैं। सड़क पर कीचड़ में गिरने से उनकी शर्ट खराब हो गई। उन्हें 15 अगस्त को तिरंगा फहराना था, लेकिन उनके नशे में होने की वजह से दूसरे शिक्षकों और स्थानीय लोगों को झंडा फहराना पड़ा। बताया जा रहा है कि शिक्षक जब नशे की हालत में सड़कों पर घूम रहा था, तो ग्रामीणों ने उनका वीडियो बना लिया। इस दौरान वह ऊल-जलूल हरकतें करते नजर आया। इस दौरान ग्रामीणों ने पूछा कि वह स्कूल क्यों नहीं गए। ध्वजारोहण करना था तो उन्होंने कहा कि उनकी शर्ट पर कीचड़ लगा हुआ है, इसलिए वह नहीं गए। उन्होंने खुद ही सारी व्यवस्था की है।
वहीं कुछ ग्रामीण वीडियो में कह रहे हैं कि आप रोज शराब पीकर स्कूल जाते हैं, ऐसे में हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। हमारे बच्चे स्कूल में कैसे पढ़ेंगे। इस दौरान शिक्षक प्रकाश सिंह उर्वशा एक घर में चारपाई पर सो जाता है। वह वहां से उठता ही नहीं। ग्रामीण नरसिंह गोरे और दिनेश्वरी बाई ने बताया कि उन्होंने कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्या रखी है। अ
गर शिक्षक शराब के नशे में इस तरह की हरकतें करेगा तो इसका बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। हमने बच्चों के भविष्य के लिए उसे हटाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि रीवागहन प्राथमिक स्कूल के प्रधान शिक्षक के खिलाफ उन्होंने कई बार अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। अब उन्हें मजबूर होकर कलेक्टर के पास आना पड़ा है। उस शिक्षक को हटाकर दूसरे की नियुक्ति करने की मांग की गई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






