आरआरबी जेई भर्ती 2024 :- रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने भारतीय रेलवे में जेई सहित विभिन्न पदों पर भर्तिां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू है. अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर 29 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं अप्लाई करने के बाद अभ्यर्थी 30 अगस्त से 8 सितंबर तक अपने एप्लीकेशन फाॅर्म में करेक्शन भी कर सकते हैं.इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए आरआरबी कुल 7,951 पदों पर भर्तियां करेगा, जिनमें जूनियर इंजीनियर (जेई) और सामग्री अधीक्षक के लिए 7,934 पद शामिल हैं. वहीं केमिकल सुपरवाइजर और मेटलर्जिकल असिस्टेंट के 17 पद हैं. आइए जानते हैं कि योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा (आरआरबी जेई भर्ती 2024)
आवेदन की योग्यता :-

जेई पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र की योग्यता में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.आवेदन फीसजनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन फीस देना होगा. वहीं एससी, एसटी, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.
कैसे करें आवेदन..?
~आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाए.
~यहां CEN No.03/2024 : आवेदन करने के लिंक पर क्लिक करें.
~अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन करें.
~डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट करें.
कैसे होगा चयन..?
चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा और मेडिकल जांच के जरिए संपन्न होगी. (आरआरबी जेई भर्ती 2024) सीबीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा. जेई पद पर चयनित अभ्यर्थियों को 35,400 रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी. वहीं केमिकल सुपरवाइजर पद पर चयनित कैंडिडेट को 44,900 रुपए वेतन दिया जाएगा.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




