रायपुर :- बलौदाबाजार हिंसा में भीड़ को उकसाने और 4-4 समन को धता बताने के आरोप मेें गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की तीन दिन की रिमांड आज पूरी होने पर पुलिस ने वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी कराई। दो दिन पहले भिलाई से गिरफ्तारी और रायपुर में जेल दाखिले के समय बरपे हंगामे और रायपुर-बलौदाबाजार ले जाने के दौरान किसी अनहोनी को देखते हुए पुलिस ने जेल से ही पेशी कराने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें : आकाशीय बिजली गिरने से एक बालक की मौत, घर में मातम पसरा…
बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में 10 जून को हिंसा और आगजनी हुई थी। इस प्रकरण में शनिवार को भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर राजधानी स्थित केंद्रीय जेल भेज दिया गया था। पुलिस देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ाने के लिए मांग करेगी। वहीं यादव ने भी की जमानत के लिए आवेदन लगाया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






