Namo Bharat Train :- दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर मेरठ के बीच की दूरियां आज से कम होने वाली हैं. देश की सबसे तेज गति वाली ट्रेन नमो भारत आज से मेरठ में भी दौड़ने लगेगी. इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों खासकर मेरठवासियों के लिए दिल्ली-एनसीआर का सफर आसान होने वाला है. उनके लिए घंटों का सफर अब मिनटों का हो जाएगा. हालांकि समय की इस बचत के लिए लोगों को जेबें ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी.
25 मिनट में तय होगा 42 किलोमीटर का सफरदरअसल नामे भारत ट्रेन आज से मेरठ और एनसीआर के गाजियाबाद तक के लिए शुरू हो रही है. आज की शुरुआत गाजियाबाद स्थित सहिबाबाद स्टेशन और मेरठ साउथ स्टेशन के बीच हो रही है. देश की सबसे तेज ट्रेन नमो भारत 42 किलोमीटर की इस दूरी को सिर्फ 25 मिनट में तय करेगी. मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच यह ट्रेन मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी.पिछले साल पीएम मोदी ने की शुरुआतनमो भारत ट्रेन पहले से ही दौड़ लगा रही है.
उसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में की थी, लेकिन उस समय ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक के लिए ही शुरू हुआ था. उसके बाद इस साल मार्च में नमो भारत ट्रेन का परिचालन दुहाई डिपो से मोदीनगर नॉर्थ तक के लिए शुरू किया गया था. अब आज से ट्रेन का परिचालन मोदीनगर नॉर्थ से मेरठ साउथ तक बढ़ाया जा रहा है. यह ट्रेन दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन तक जाएगी, जिसकी शुरुआत अगले साल होने की उम्मीद है.
इतनी स्पीड से दौड़ लगाती है नमो भारतनमो भारत ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ लगाने में सक्षम है. हालांकि अभी इसका परिचालन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगा, लेकिन तब भी वह भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. यह देश की पहली रीजनल रैपिड रेल प्रोजेक्ट भी है. इस ट्रेन में टोटल 6 डिब्बे होते हैं. एक डिब्बा महिलाओं के लिए, जबकि एक डिब्बा प्रीमियम क्लास के लिए रिजर्व होता है. सामान्य डिब्बों में 72 और प्रीमियम डिब्बे में 62 सीटें हैं.इतना ज्यादा करना पड़ेगा खर्चमेरठ साउथ से साहिबाबाद स्टेशन तक के लिए नमो भारत ट्रेन का किराया 110 रुपये से शुरू हो रहा है.
सामान्य श्रेणी के लिए किराया 110 रुपये रखा गया है, जबकि प्रीमियम क्लास में सफर करने के लिए 220 रुपये खर्च करने होंगे. दो सबसे नजदीकी स्टेशन के लिए सामान्य किराया 30 रुपये और प्रीमियम किराया 60 रुपये है. अभी मेरठ से गाजियाबाद के लिए ट्रेन का किराया 45 रुपये से और बस का किराया 80 रुपये से शुरू हो रहा है. सफर में लोगों को ट्रेन से एक घंटे लग जाते हैं, जबकि जाम की समस्या के चलते बस का सफर कई बार घंटों लंबा खिंच जाता है. ऐसे में यात्रियों को अब बेशकीमती समय की तो बचत होगी, लेकिन उसके लिए पहले की तुलना में डबल से ज्यादा खर्च करना होगा.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






