रेलवे भर्ती 2024 :- रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ (आरआरसी) उत्तर रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 4096 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. अभ्यर्थी उत्तर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता :-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ 10वीं पास. आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए.

आयु सीमा :-
- ~न्यूनतम :- 15 वर्ष
 - ~अधिकतम :- 24 वर्ष
 - ~रेलवे के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी.
 - ~आयु की गणना 16 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी.
 
शुल्क :-
- ~सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 100 रुपये
 - ~एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थी: निःशुल्क
 
चयन प्रक्रिया :-
इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन आवेदनों की स्क्रीनिंग और जांच के माध्यम से किया जाएगा.
रेलवे अप्रेंटिस नियमों के अनुसा आवश्यक दस्तावेज :-
- ~आधार कार्ड
 - ~10वीं की मार्कशीट
 - ~12वीं की मार्कशीट
 - ~स्नातक की मार्कशीट
 - ~पद के अनुसार डिग्री/डिप्लोमा
 - ~जाति प्रमाण पत्र
 - ~पासपोर्ट साइज फोटो
 - ~मोबाइल नंबर
 - ~ईमेल आईडी
 - ~हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान
 
जानिए कैसे करें आवेदन :-
- ~आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाएं.
 - ~जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.
 - ~ऑनलाइन आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करें.
 - ~आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करें.
 - ~आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
 - ~शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें.
 - ~इसका प्रिंट आउट लें.
 
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




