मुंगेली :- मुंगेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ढाबा संचालक ने ग्राहकी को लेकर चल रही पुरानी रंजिश के चलते दूसरे ढाबा संचालक को सब्जी काटने के चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला ढाबा के अंदर ही हुआ और वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हमले के बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स अचानक से चाकू उठाकर ढाबा संचालक पर हमला करने लग जाता है, जबकि ढाबे में मौजूद अन्य लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं।
एडिशनल एसपी पंकज पटेल का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित ढाबा संचालक नानू साहू की रिपोर्ट पर आरोपी ढाबा संचालक योगेश साहू के विरुद्ध BNS की धारा 296,118(1),351 (2) के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

एडिशनल SP के मुताबिक बीच बचाव कर लेने से पीड़ित को बहुत गंभीर चोट तो नही आई हैं, लेकिन हमला काफी भयावह था। डॉक्टरों के रिपोर्ट के आधार पर और भी धाराएं जोड़ी जा सकती है।
बता दें कि यह मामला मुंगेली शहर से लगे सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव की घटना है। पीड़ित और आरोपी ढाबा संचालक दोनो रामगढ़ के रहने वाले है। दोनो का ढाबा रामगढ़ में ही एक दूसरे से लगा हुआ है। यही वजह है कि ग्राहकी को लेकर दोनों के बीच पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस की विस्तृत जांच में यह क्लियर हो पायेगा की घटना की असल वजह क्या थी। फिलहाल घटना के बाद से फरार बताये जा रहे ढाबा संचालक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




