कोरबा। जिले में बीती रात बांगो थाना अंतर्गत बहने वाली तान नदी को पार करते वक्त अचानक जल स्तर बढ़ने से 2 युवक बीच नदी में फंस गए. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने कड़ी मशक्कत कर दोनो युवकों का रेस्क्यू किया। जिसके बाद दोनों युवकों ने चैन की सांस ली। युवकों के रेस्क्यू ओप्रशन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह डायल 112 की टीम अपनी जान पर खेल कर दोनों युवकों का रेस्क्यू किया।
जानकारी के मुताबिक, दोनों युवकों का नाम प्रकाश कुमार और सोनू मरावी है, जो ग्राम अथरौटी के रहे वाले है. शनिवार की शाम दोनों पचरा के सप्ताहित बाजार से सामान की खरीददारी कर नवनिर्मित पुल से लौट रहे थे. इस दौरान नदी में बाढ़ आ गई और दोनों फंस गए। मदद के लिए गांव के ही एक बुजूर्ग ने डायल 112 को सूचना दी गई,जिसके बाद 112 की टीम ने दोनों का रेस्क्यु कर उन्हें सकुशल बचा लिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






