दंतेवाड़ा :- जिले के कटियाररास इलाके के एक घर में किराये से रहने वाली एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती का शव उसके कमरे में पाया गया, जिसपर पर कई जगहों पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुट गई है। घटना के बाद से युवती का पति लापता है, जिससे संदेह और गहराता जा रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती का पति कई दिनों से घर नहीं आया है जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद का शक जताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल किसी नतीजे पर पहुंचने से इनकार कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






