शेयर बाज़ार Closing :- सप्ताह के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को सेंसेक्स 1,330 अंक यानी 1.68% की बढ़त के साथ 80,436 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी करीब 400 अंक (1.65%) की तेजी आई और यह 24,541 पर बंद हुआ. सुबह बाजार 800 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ खुला, हालांकि बाद में इसमें 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली. फिर बाजार में फिर तेजी आई. आईटी, ऑटो, मीडिया, रियल्टी और तेल एवं गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिली.
आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2% की तेजी :-
एनएसई के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2% की तेजी देखने को मिली. ऑटो, मीडिया, रियल्टी और तेल एवं गैस सेक्टर में भी 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.’
बाजार में तेजी की वजह महंगाई में गिरावट :-
जुलाई में थोक महंगाई दर घटकर 2.04% पर आ गई है. जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.54% पर आ गई है. यह 59 महीनों में सबसे निचला स्तर है. मुद्रास्फीति अब RBI के 2-4% के लक्ष्य के भीतर है.
अमेरिकी बाजार में तेजी :-
अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 1.39% बढ़कर 40,563 पर बंद हुआ. नैस्डैक में भी 2.34% की तेजी आई, यह 17,594 पर बंद हुआ. S&P500 1.61% बढ़कर 5,543 अंक पर बंद हुआ.
एशियाई बाजार में तेजी :-
जापान का निक्केई 2.92% ऊपर है. हांगकांग का हैंग सेंग 1.73% ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.092% ऊपर है. कोरिया का कोस्पी भी 1.79% की तेजी देख रहा है.
गिरावट पर खरीदारी :-
निफ्टी और सेंसेक्स में तेजी की एक वजह निचले स्तरों से खरीदारी है. अगस्त में दोनों सूचकांकों में 2.5% से अधिक की गिरावट आई है. आज टाटा मोटर्स, विप्रो और एचसीएल टेक जैसे शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है.
घरेलू निवेशकों की खरीदारी :-
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 14 अगस्त को ₹17,565 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने ₹12,269 करोड़ के शेयर खरीदे. यानी घरेलू निवेशक अभी भी खरीदारी कर रहे हैं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






