रायपुर। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत स्थित डागा भवन में लाखों रुपए की चोरी करने वाले विधि के साथ संघर्षरत बालक एवं 1 युवती सहित कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत जगन्नाथ मंदिर के सामने स्थित डागा भवन में सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। आरोपी द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में चोरी की अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के 2 दिवस के भीतर आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से चोरी की अन्य 5 नग मोबाईल, फोन आधा किलोग्राम चांदी एवं नगदी रकम भी जब्त किया गया है। जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 28,00,000 रुपए है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध है।
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही की गई । घटना का मास्टर माईंड विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक है। अपचारी बालक एवं महिला आरोपी निधि मानिकपुरी रिश्ते में भाई-बहन है। आरोपी गौतम बघेल निधि मानिकपुरी का प्रेमी है। अपचारी बालक एवं आरोपी गौतम बघेल पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में रह चुके निरूद्ध हैं । तीनों आरोपी से चोरी की सम्पूर्ण मशरूका सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम जब्त किया गया है।
About The Author






