रायपुर :- लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का पता लगाने के लिए गठित वीरप्पा मोइली कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो गई है। कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को रिपोर्ट सौंप दी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद हाई कमान छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बदलाव कर सकती है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों का पता लगाने के लिए गठित एआईसीसी की पैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन वीरप्पा मोइली, और सदस्य हरीश चौधरी ने प्रदेश के प्रमुख नेताओं से अंतिम दौर में चर्चा कर अपनी रिपोर्ट आज सुबह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे को सौंपी है।
कमेटी जून के आखिरी हफ्ते में छत्तीसगढ़ दौरे पर आई थी और सभी लोकसभा प्रत्याशियों व स्थानीय नेताओं से चर्चा कर हार के कारणों का पता लगाने की कोशिश की है। यह कहा गया है कि विधानसभा चुनाव में हार से कार्यकर्ता उबर नहीं पाए। यह कहा गया है कि 4 सीटों पर 65 हजार से कम वोटों से हार हुई है। संसाधनों की कमी का भी रिपोर्ट में जिक्र है। साथ ही विधानसभा चुनाव में हार के कारणों का भी जिक्र किया गया है। संगठन में बदलाव की भी अनुशंसा की गई है। चर्चा है कि रिपोर्ट के बाद कमेटी की अनुशंसा पर संगठन में बदलाव किए जा सकते हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






