स्त्री 2 Advance Booking :- एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) रिलीज के लिए एकदम तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बात करें दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग की तो इसमें दोगुनी बढ़त दर्ज की गई है. ‘स्त्री 2’ (Stree 2) को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है.
पहले दिन की एडवांस बुकिंग :-
बता दें कि ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की पहले दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग में 4 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी, जबकि दूसरे दिन ये आंकड़ा दोगुना हो गया है. एडवांस बुकिंग में दूसरे दिन फिल्म के करीब 3 लाख टिकट बिके हैं. इससे साफ पता चलता है कि दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा बज बना हुआ है.
फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई :-
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिए 2 दिन पहले ही टिकट विंडो ओपन हुई है. इसके साथ ही ओपनिंग डे के लिए फिल्म ने महज दो दिनों में करोड़ों में कमाई कर ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘स्त्री 2’ (Stree 2) ने दूसरे दिन शानदार बिजनेस करते हुए 8.78 करोड़ रुपए कमा लिए हैं, जो पहले दिन की कमाई के मुकाबले दोगुनी है. इसके साथ ही फिल्म ने 2.9 लाख टिकटें बेची हैं. रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म को 7981 स्क्रीन्स मिल गए हैं.

वहीं बात अगर ‘स्त्री 2’ (Stree 2) की स्टार कास्ट की करें, तो फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) एक बार फिर लीड रोल में धमाल मचाते दिखेंगे. वहीं इन दोनों के अलावा पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) और अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) भी अपने पिछले किरदारों के साथ कमबैक कर रहे हैं. ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जिन्होंने ‘स्त्री’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






