बागेश्वर बाबा चले गए लेकिन बवाल नहीं रुक रहा। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने से पहले आरजेडी और बीजेपी के बीच छिड़ी लड़ाई उनके पटना से लौट जाने के बाद भी चल रही है। बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने अब बड़ा दावा किया है कि नीतीश कुमार सरकार में आरजेडी के मंत्री समेत राजद और जेडीयू के कई विधायक बागेश्वर बाबा से पटना के होटल में छुपकर मिले हैं।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल ने कहा- “आरजेडी- जेडीयू के विरोध करने से क्या होता है। बड़ी संख्या में बिहार सरकार के वर्तमान मंत्रीगण और जेडीयू- आरजेडी- कांग्रेस के विधायक- सांसदों ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कर पर्ची निकलवाई और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कई लोग आपको आश्चर्य होगा कि चेहरा छुपाकर बाबा बागेश्वर से मिलने पहुंचे। मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के लिए सनातन धर्म के प्रचारकों का विरोध करना महागठबंधन और तथाकथित धर्मनिरपेक्षता समर्थक राजनीतिक दलों का एजेंडा है।”
पटना के जिस होटल में बागेश्वर बाबा ठहरे थे वहां उनकी कई लोगों से मुलाकात हुई जिसमें पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, भोजपुरी सिनेस्टार अक्षरा सिंह, पवन सिंह जैसे लोग शामिल हैं। कुछ की मुलाकात की फोटो बाहर आ गईं, बहुत की नहीं आ पाईं। बीजेपी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार की सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री बने एक सीनियर आरजेडी नेता सपरिवार बाबा से मिलने छुपकर होटल गए। ये पहले सांसद भी रह चुके हैं और तेजस्वी यादव के काफी करीबी माने जाते हैं।
बाबा से होटल में छुपकर मिले आरजेडी नेताओं में पटना जिले की एक महिला विधायक का भी नाम चर्चा में है जिनके पति अपनी दबंगई के लिए चर्चा में रहते हैं। ये पहले कांग्रेस में भी रही हैं। कोसी इलाके से आने वाले एक जेडीयू विधायक के भी बागेश्वर बाबा से रात के अंधेरे में होटल जाकर मिलने की चर्चा है। सूत्रों ने बताया कि इन सबने किसी भी तरह की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी से खुद को दूर रखा ताकि उनकी मुलाकात की बात और उसका प्रमाण किसी के हाथ ना लगे।
बाबा बोलकर गए- बिहार के 5 करोड़ लोग तिलक लगाकर निकलें तो पूरा होगा हिंदू राष्ट्र का संकल्प
बता दें कि बागेश्वर बाबा के बिहार आने से पहले ही आरजेडी के नेताओं की तरफ से धमकी दी गई थी कि बाबा ने अगर कथा सुनाने के बदले हिंदू-मुसलमान किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बीजेपी लगातार बाबा के बचाव में आक्रामक रूप से आरजेडी पर हमलावर रही और कहती रही कि आरजेडी के नेता यह सब तुष्टीकरण के लिए कर रहे हैं।
हालांकि बाबा ने पांच दिन की हनुमंत कथा के दौरान कोई बहुत विवादित बयान नहीं दिया। जाते-जाते बाबा ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के अपने संकल्प का जिक्र जरूर किया और कहा कि जिस दिन बिहार के 5 करोड़ लोग तिलक लगाकर घर से निकलेंगे और और अपने घर के बाहर धर्म का ध्वज लहरा लेंगे, उस दिन हिंदू राष्ट्र का संकल्प पूरा हो जाएगा।
About The Author






