बैकुंठपुर :- बदलते मौसम के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा फैलने लगता है। इन दिनों जिले में डेंगू मलेरिया, पीलिया के साथ ही अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक देती है। वहीं जिले में स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक महिला की मौत भी हो चुकी है। इस मौत के बाद से ही आसपास के इलाके समेत जिले में दहशत फैल गई है।
दरअसल, कोरिया जिले के पांडवपारा निवासी महिला स्वाइन फ्लू से ग्रसित हो गई हो गई थी जिसका अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर में इलाज चल रहा था। वहीं इलाज के कुछ दिनों बाद महिला की मौत हो गई। जिले में स्वाइन फ्लू का ऐसा पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। वहीं स्वास्थय विभाग के द्वारा सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह दी जा रही है। स्वाइन फ्लू के लक्षण समझ में आने पर तुरंत जांच करा कर घर में रहने की सलाह दी गई है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






