महासमुंद। रेत माफिया रेत चोरी करने के एक से एक नए तरीके इजाद कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया मोहकम रेत खदान में देखने को मिला, जहां नाव में मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था.
रेत खदान से अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रेत भंडारण में छिपाकर रखे एक पोकलैण्ड मशीन को जब्त कर तुमगांव पुलिस के हवाले किया है. नाव में मशीन लगाकर रेत खनन का संभवत: पहला मामला है, जिसने खनिज विभाग के अमले को भी सकते में डाल दिया है.

About The Author






