नई दिल्ली :- श्रद्धा कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर अपने प्यार का ऐलान किया था. श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लेखक-सहायक निर्देशक राहुल मोदी के साथ अपनी एक फोटो शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा, ‘दिल रखो, वापस सो जाओ दोस्त.’ इस पोस्ट के सामने आने के बाद ही यह साफ हो गया कि अफवाहें सच हैं और श्रद्धा कपूर राहुल को डेट कर रही हैं. इस जोड़ी को एक साथ देखा भी गया और यहां तक कि वे एक साथ छुट्टियों पर भी गए.
स्क्रीनशॉट वायरल हो गए :-
आधिकारिक घोषणा के लगभग एक महीने बाद श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने राहुल मोदी (Rahul Mody) और अपने पालतू कुत्ते को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. श्रद्धा के ऐसा करते ही उनकी इंस्टाग्राम ‘फॉलोइंग’ लिस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा. जिसके बाद से रेडिट और इंस्टाग्राम पर बहस छिड़ गई. रेडिट पर इसे शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, ‘श्रद्धा ने राहुल मोदी को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. उनकी बहन, उनका प्रोडक्शन हाउस और यहां तक कि उनका कुत्ता भी. उन्होंने कुछ समय पहले ही इस रिश्ते को ऑफिशियल किया है.
अब स्क्रीनशॉट के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. लोगों का कहना है कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) का ब्रेकअप हो गया है. कई लोग जानना चाहते हैं कि ऐसा करने के पीछे क्या कारण हो सकता है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि एक्ट्रेस सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि यह सिर्फ स्त्री 2 के प्रमोशन के लिए है.’
लेकिन अपने लॉन्ग-टर्म पार्टनर को एक टूल की तरह इस्तेमाल करना होगा.’ एक तीसरे शख्स ने लिखा, ‘कुत्ते की प्रोफाइल को कौन अनफॉलो करता है? ऐसा लगता है कि ये बेहद निजी मामला है. वहीं एक शख्स ने काफी इमोशनल होकर लिखा, ‘ऐसा मत सोचिए कि ये पब्लिसिटी के लिए है. यह बहुत ही गंभीर मामला है. मेरे पूर्व-प्रेमी ने मेरे कुत्ते की हाइलाइट्स हटा दीं और ऐसा लगा जैसे किसी ने बंदूक से मेरे सिर में गोली मार दी हो.’
इसी फिल्म के दौरान श्रद्धा और राहुल की मुलाकात हुई :-
वर्कफ्रंट की बात करें, तो श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर स्त्री 2 (Stree 2) 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी नजर आएंगे. एक्ट्रेस आखिरी बार ‘तू जूठी में मक्कार’ में नजर आई थीं. इसी फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात राहुल मोदी से हुई, जो फिल्म के लेखक थे. राहुल मोदी (Rahul Mody) ने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा 2’ की कहानी भी लिखी है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






