धमतरी :- जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बिरनासल्ली सीआरपीएफ कैंप में राइफल की सफाई के दौरान अचानक गोली चल गई। इससे जवान घायल हो गया। गोली की आवाज के बाद कैंप में अफरातफरी मच गई। साथी जवान दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल नगरी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला नगरी क्षेत्र स्थित बिरनासल्ली सीआरपीएफ कैंप का है। यहां का एक जवान सोमवार को अपने रायफल की सफाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया। गोली की चपेट में आने से वह जवान घायल हो गया।
गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे साथी जवानों ने उन्हें इलाज के लिए नगरी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया हैष जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले में धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि घायल जवान के हाथ में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए रायपुर ले जाया गया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






