खैरागढ़ :- नगर में आपराधिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे दिनदहाड़े भरे बाजार में बिना किसी ख़ौफ़ के मारपीट कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड में देखने को मिला, जहां लड़की से बदमाश ने मारपीट की, बल्कि उसका मोबाइल भी सड़क पर पटककर तोड़ दिया. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला खैरागढ के बस स्टैंड का बताया जा रहा है, जहाँ स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है. इसमें साफ देखा जा सकता है एक लड़की सड़क पार कर दूसरी ओर जा रही है, ठीक उसी समय स्कूटी से 2 युवक गुजरते हैं. इस दौरान छोटी सी बात पर स्कूटी सवार एक युवक लड़की से पहले बदतमीजी करता है, फिर मारपीट शुरू कर देता है. इस दौरान लड़की के साथ मौजूद लड़का समझाइश देने की कोशिश करता है, जिससे भी युवक बद्तमीजी करते हुए उसकी गाड़ी का चाबी निकालकर फेंक देता है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






