भिलाई :- दुर्ग में कुछ दिन पहले नयापारा शराब दुकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस को वो तिजोरी मिल गई, जिसमें लाखों रुपए रखे थे। पुलिस जेसीबी की मदद तिजोरी को थाने लाई। इसके बाद गैस कटर के जरिए जब उसे खोला गया तो वो खाली पाई गई। उसके अंदर एक भी रुपए नहीं थे।
दसअसल आज से 9 दिन पहले 26 जुलाई को रात ढाई बजे चार नकाबपोश आरोपी नयापारा स्थित शराब दुकान में चोरी करने घुसे थे। दुकान से मिले सीसीटीवी में साफ दिखाई दिया कि चोरों ने गल्ले से 11 लाख रुपए पार कर दिए। दुर्ग कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की पताशाजी में जुटी थी। इसी दौरान शनिवार को उन्हें पता चला कि तिजोरी शराब दुकान से कुछ दूर पर ही खेत में पड़ी हुई है।

सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक जेसीबी मंगाकर तिजोरी को खेत से उठवाकर थाने लाया। यहां एक गैस कटर वाले को बुलाया गया। इसके बाद उसने तिजोरी के दरवाजे को काटकर खोला तो वो खाली थी। खाली तिजोरी देखकर अधिकारी भी अचम्भे में पड़ गए कि आखिर बंद तिजोरी से लाखों रुपए कैसे पार हो गए। एएसपी दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि जब तिजोरी को थाने लाया गया तो उसमें पाया गया कि चोरों ने तिजोरी के दरवाजे को शब्बल की मदद से मोड़ा था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उस गैप से उन्होंने उसके अंदर रखे रुपए को निकाला था। इसके बाद तिजोरी छोड़कर वहां से भाग गए।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






