रायपुर :- जोन 9 क्षेत्र के तहत कचना हाईस्कूल परिसर में अत्यंत जर्जर, खतरनाक हो चुके अनुपयोगी पानी टंकी को निगम ने आज सुबह डहा दिया। इसमें लगभग 2 किलो बारूद ( डायनामाइट ) का उपयोग किया गया । निगम का कहना है कि हाईस्कूल के बच्चों, शिक्षक – शिक्षिकाओं, स्टॉफ सहित नागरिकों की जीवन सुरक्षा की दृष्टि से की गयी। स्कूल परिसर में अत्यंत जर्जर एवं खतरनाक पानी टंकी होने से अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई थी। स्कूल प्रबंधन के अनुरोध पर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 9 की टीम ने आज ड्रिलिंग एंड ब्लास्टिंग इंजिनियर की मदद से ढहा दिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm

About The Author


 
 
 
 
 




