दुर्ग :- भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में शकुंतला अपार्टमेंट में हादसा हो गया। यहां लिफ्ट अचानक भरभरा कर गिर गई। पार्किंग में लिफ्ट गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शंकराचार्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। शकुंतला अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि 2014 में इस अपार्टमेंट का काम जमीन के मालिक शकुंतला ढहाते और बिल्डर रिसाली निवासी वकील अहमद द्वारा चालू कराया था। आज की स्थिति में फ्लैट बहुत से लोगों को हैंडओवर नहीं किया गया है। अपार्टमेंट में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि जिन लोगों ने फ्लैट खरीदा है उन्होंने खुद ही दो लिफ्ट और लगाई है, जो लिफ्ट बिल्डर की ओर से लगाई गई है वो 2017 में इंस्टॉल की गई थी। वही लिफ्ट आज गिर गई है। यह भी पढ़ें : रेलवे ट्रैक पर Cycle और Cylinder, Likes के लिए हरकतें, आरोपी यूट्यूबर को RPF ने किया गिरफ्तार…
इसमें चौथे फ्लोर पर रहने वाले शिव चौधरी की फैमिली रहती है। उनके यहां मेहमान आए हुए थे और बच्चों के साथ 4 लोग लिफ्ट में थे, जो भरभरा के सीधा नीचे पार्किंग में जा गिरा। इससे सभी लोगों को चोट आई है, बताया जा रहा है कि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। उनका इलाज शंकराचार्य हॉस्पिटल में चल रहा है। नगर पालिका निगम भिलाई किस मापदंड पर ऐसे फ्लैटों को परमिशन दे रही है। इसमें न तो सुरक्षा का न ही बिल्डिंग के गुणवत्ता का ख्याल रखा जाता है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






