बिलासपुर :- बिलासपुर में सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। बुधवार की सुबह से रिमझिम फुहारों से मौसम खुशनुमा रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मानसून शुरू होने के बाद इस बार अच्छी बारिश हो रही है। नदी-नाले और बांध लबालब हो गए हैं। सावन में बुधवार को पहली बार खंड वर्षा की स्थिति भी देखी गई। कोटा ब्लॉक के बाद बेलगहना में 45.3 मिमी और रतनपुर में 38.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, शहर में बूंदाबांदी से काम चला, जहां केवल चार मिलीमीटर पानी ही गिरा। मंगलवार को बारिश थमी तो गर्मी और उमस ने बेहाल कर दिया था।

तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वहीं, शाम होते ही मौसम में बदलाव देखा गया। ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई। बुधवार की सुबह से दोपहर तक बौछारें पड़ी, जिसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जिससे गर्मी और उमस से लोगों ने राहत महसूस की।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




