बिलासपुर :- बिलासपुर जिले के सरकंडा स्थित शासकीय आयुर्वेद अस्पताल के एक डॉक्टर के घूस मांगने का मामला सामने आया है. जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद मरीज से 3 हजार रुपए रिश्वत की मांगी थी. जिसका स्टिंग वीडियो बनाकर मरीज के भाई ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि डॉक्टर बृजेश सिंह पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मरीज के फिस्टुला का इलाज करने के बाद पैसे की मांग की. वायरल वीडियो में डॉक्टर बृजेश सिंह और उनके सहयोगी इलाज के बदले पैसे मांगते दिख रहे हैं. दवाई और ऑपरेशन का सामान खरीदने को किया मजबूर


तिफरा का रहने वाला शिकायतकर्ता हितेश साहू मरीज जयंत साहू का भाई है. हितेश ने बताया कि सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें महंगी दवाई और ऑपरेशन के लिए सामान खरीदने को मजबूर किया. इसके बाद डिस्चार्ज करते समय हितेश से रिश्वत मांगी. आरोप लगाया कि अन्य मरीज के परिजनों से भी 5-5 हजार घूस ली गई है.

मरीज जयंत साहू का भाई हितेश साहू
अस्पताल के प्रिंसिपल ने बताया कि पहले भी डॉक्टर की कई शिकायत आई है. डॉक्टर के खिलाफ बृजेश ने कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. हालांकि मामले में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




