भोपाल :- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गजब चोरी का मामला सामने आया है। यहां घर में चोरी करने के बाद ईमानदार चोर ने मालिक को मैसेज भेजकर परेशान नहीं होने और रकम लौटाने का वादा किया है। चोरी किसी आम इंसान के घर नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एसडीओ के घर हुई है। घटना को अंजाम देने वाला ड्राइवर है। अधिकारी इन दिनों परिवार के साथ अपनी बेटी के यहां अमेरिका गए हुए हैं। घर पर उनकी वृद्ध मां और बेटा है। इसी का फायदा उठाते हुए ड्राइवर ने चोरी की फिर मैसेज भेजकर सब लौटाने की बात कही।
चोर की पहचान दीपक यादव के तौर पर हुई है। एसडीओ के बेटे ने दो महीने पहले की उसे नौकरी पर रखा था। उसने अफसर की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम दिया। इसके बाद ईमानदारी दिखाते हुए मालिक को मैसेज भी भेजा। जिसमें कहा कि मैंने चोरी की है। परेशाम मत होना, 20 दिन में सारी रकम लौटा दूंगा। घटना शाहपुरा क्षेत्र के बंगला नंबर बी-165 में घटित हुई। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : कथावाचक Pradeep Mishra के कार्यक्रम में ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारी पर गंभीर आरोप…

एसडीओ कपिल त्यागी इन दिनों अपनी बेटी के घर अमेरिका में हैं। वहीं उनका बेटा चिरायु इंदौर गया हुआ है। घर में बुजुर्ग मां अकेली है जिनकी जिम्मेदारी ड्राइवर को दी गई थी। आरोपी दीपक चोरी से पहले अधिकारी की मां को कार से फीजियोथेरैपी के लिए लेकर गया। उन्हें क्लिनिक छोड़ने के बाद घर लौटा और बैग से घर की चाबी निकाल ली। इस दौरान घर में दूसरा नौकर नहीं था। इसका फायदा उठाकर घर की तलाशी ली।
फइर कैश सहित अन्य सामान चुरा लिए। चोरी के बाद दादी को क्लिनिक लेने गया। उन्हें घर छोड़कर फरार हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर ने चिरायु को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा। जिसमें बताया कि उसने घर से 50-60 हजार रुपये कैश ले लिए हैं। मालिक से कहा कि परेशान मत होना। 20 दिन मैं खुद इस रकम को लौटा दूंगा। चिरायु ने अपने एक दोस्त को घटना के बारे में बताया जिसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




