रायपुर :- शेयर ट्रेडिंग ठगी कमास्टरमाइंड विकास चंद्राकर और उसका सहयोगी आशीष साहू को भिलाई से किया गिरफ्तार विकास चंद्राकर खुद अपने शिकार से बातकर जाल में फंसाकर करता था ठगी विकास चंद्राकर पूरे गैंग से अलग अलग लोगो से करवाता था काम गिरफ्तार आशीष साहू रेलवे और एयर टिकट सेंटर की आड़ में लोगो से बैंक खाते किराए पर लेकर विकास चंद्राकर को कराता था.
यह भी पढ़ें : SSP रायपुर संतोष सिंह को मिली डॉक्टरेट की उपाधि…
उपलब्ध आरोपी विकास और उसके गैंग पर अलग अलग प्रदेश में धोखाधड़ी के करीब 80 मामले है दर्ज. 4 नग मोबाइल, 1 लैपटॉप, 7 डेबिट कार्ड, 1 आई 20 कार समेत 8 लाख रुपए बैंक खाते में कराए होल्ड राज्य सायबर थाना पुलिस की कार्यवाही.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






