जशपुर :- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के घुघरी गांव से पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते दो महिलाओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद दोनों महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. वहीं दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा की मामला थाना पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार बगीचा थाना क्षेत्र के घुघरी गांव कदमटाेली में शनिवार की सुबह एक महिला ने अपने पति काे दूसरी महिला के साथ रंगे हाथाें पकड़ लिया और दाेनाें महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि जुरूड़ांड निवासी केशव यादव लव मैरिज कर अपनी पत्नी के साथ जुरूड़ांड़ में रहता है. वहीं युवक केशव के पड़ाेस में रहने वाली शादीशुदा महिला के साथ भी उसका अवैध संबंध था.
वह महिला काे लेकर अपनी बहन के घर ग्राम घुघरी कदमटाेली पहुंचा. जहां केशव और महिला रहने लगे. इस दौरान युवक की पत्नी को दाेनाें के अवैध संबंध की जानकारी लगी ताे वह सीधे पति की बहन के घर पहुंच गई और दाेनाें काे रंगे हाथाें पकड़ लिया. जिसके बाद दाेनाें महिलाओं के बीच जमकर विवाद हुआ. जिसमें युवक की पत्नी घायल हो गई. मामले में महिला ने बगीचा थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






