सीएम अरविंद केजरीवाल :- दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। इस बीच इंडिया अलायंस ने केजरीवाल के लिए लामबंद होने का ऐलान किया है। केजरीवाल की बिगड़ती सेहत को लेकर इंडिया गठबंधन 30 जुलाई को जंतर मंतर पर रैली कर विरोध प्रदर्शन करेगा। बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में गुरुवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बीआरएस नेता के कविता और अन्य आरोपियों की भी न्यायिक हिरासत बढा दी है।
वहीं कोर्ट ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को 31 जुलाई 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पेश करने का भी निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी है, लेकिन सीबीआई की ओर से उनकी गिरफ्तारी के कारण वे फिलहाल तिहाड़ जेल में ही हैं।
आम आदमी पार्टी का केद्र सरकार पर आरोप :-
आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि सीएम केजरीवाल का वजन कम हो गया है और उनका ब्लड शुगर लेवल खतरनाक रूप से कम हो गया है, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें कोमा या ब्रेन डैमेज सहित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






