अगस्त में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज
अगस्त का महीना काफी मजेदार होने वाला है। दरअसल, अगस्त में लॉन्ग वीकेंड भी है और ओटीटी पर धमाकेदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं? आइए आपको अगस्त में ओटीटी पर धमाल मचाने वालीं सीरीज और फिल्मों के नाम बताते हैं।
फिर आई हसीन दिलरुबा
विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और सनी कौशल की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ अगस्त के शुरुआत में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त के दिन आएगी। बता दें, ये साल 2021 में आई फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है।
ग्यारह ग्यारह
राघव जुयाल ‘किल’ के मेकर्स के साथ एक नई वेब सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ लेकर आ रहे हैं। इस वेब सीरीज में राघव के साथ कृतिका कामरा और धैर्य करवा भी हैं। ये वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 9 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी।
लाइफ हिल गई
दिव्येंदु शर्मा और कुशा कपिला की वेब सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ 9 अगस्त के दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस कॉमेडी वेब सीरीज में दिव्येंदु और कुशा के अलावा विनय पाठक और भाग्यश्री भी नजर आने वाले हैं।
मनोरथंगल
एंथोलॉजी सीरीज ‘मनोरथंगल’ 15 अगस्त के दिन जी5 पर रिलीज होने वाली है। इसमें 9 कहानियां हैं, जिसे 8 फिल्म निर्माताओं ने मिलकर डायरेक्ट की है। दिलचस्प बात ये है कि इस सीरीज में कमल हासन, ममूटी, मोहनलाल और फहाद फासिल समेत कई बड़े सुपरस्टार्स हैं।
किल
लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला की फिल्म ‘किल’ ओटीटी पर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। निखिल नागेश भट के निर्देशन में बनी यह फिल्म मिड अगस्त में डिज्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी। बता दें, अभी तक किल ने बॉक्स ऑफिस पर 21.15 करोड़ रुपये की कमाई की है।
घुड़चढ़ी
संजय दत्त और रवीना टंडन की फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ का प्रीमियर 9 अगस्त के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होने वाला है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में रवीना और संजय के अलावा खुशाली कुमार, पार्थ समथान और अरुणा ईरानी जैसे कलाकार हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
About The Author






