दुर्ग :- परिवहन विभाग के अधिकारी का सामने आया है। जिस पर ट्रक वालों से वसूली करने का आरोप लगा है। राजनीतिक पार्टी के नेता ने ये वीडियो x में शेयर कर बताया कि दुर्ग में परिवहन विभाग के अधिकारी आधी रात को ट्रकों को रोक कर वसूली कर रहे है। पैसा नही देने पर वाहन चालकों को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे है। वसूली करने निजी लठैत रखे है।
@ChhattisgarhCMO दुर्ग में परिवहन विभाग के अधिकारी आधी रात को ट्रकों को रोक कर वसूली कर रहे है
पैसा नही देने पर वाहन चालकों को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैवसूली करने निजी लठैत रखे है
प्रदेश का हर चौक चौराहा वसूली चौक बन गया है pic.twitter.com/wrRWBGpgIp
— Dhananjay singh Thakur (@DhananjayPCC) July 24, 2024
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






