मुंबई :- फिल्म ‘आरआरआर’ के एक्टर राम चरण (Ram Charan) ने इतिहास रच दिया है. एक्टर को मेलबर्न में एक सम्मान मिला है. ये सम्मान पाने वाले पहले भारतीय हैं. मेलबर्न के भारतीय फिल्म फेस्टिवल में भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत से राम चरण (Ram Charan) को सम्मानित किया जाएगा.

राम चरण को इंडियन सिनेमा में उनके योगदान के लिए भारतीय कला और संस्कृति के राजदूत से सम्मानित किया जाएगा. उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म के हिट गाने ‘नाटू-नाटू’ को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर मिला था.
फेस्टिवल में हिस्सा लेने को लेकर राम चरण ने उत्साह जताते हुए कहा- ‘मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारतीय सिनेमा की विविधता और समृद्धि का जश्न मनाता है. हमारे फिल्म उद्योग का प्रतिनिधित्व करना और दुनिया भर के प्रशंसकों और सिनेप्रेमियों से जुड़ना सौभाग्य की बात है. मैं मेलबर्न में दर्शकों के साथ इस पल को साझा करने के लिए रोमांचित हूं.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






