ई-चालान घोटाला :- भारत में फर्जी चालान का स्कैम लंबे समय से चल रहा है. काफी लोगों को तो इसके बारे में जानकारी है, लेकिन जिन्होंने नई-नई गाड़ी ली है, वे लोग इस फर्जी चालान (E-Challan) के जाल में फंस जा रहे हैं. इस स्कैम को लेकर अब सरकारी साइबर एजेंसी साइबर दोस्त ने चेतावनी दी है.
जालसाज लोगों को टेस्ट एसएमएस के जरिये ई-चालान (E-Challan) जमा करने का फर्जी लिंक भेज रहे हैं. इस लिंक को एक बार में देख कर इसके फर्जी होने का पता लगा पाना मुश्किल है. इस वजह से लोग जालसाजों के बिछाए जाल में फंस रहे हैं. लिंक पर क्लिक करने के बाद चालान का भुगतान करने के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करने को कहा जाता है. ऐसा करने वाले हजारों लोगों की बैंक की जानकारी अब जालसाजों के हाथ लग चुकी है.
E Challan Scam से बचने के लिए क्या करें :-
फेक ई चालान स्कैम से बचने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा. पहली जरूरी बात तो यह है कि किसी भी अनजान नंबर से आए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी अटैचमेंट को डाउनलोड करने की भूल करें.
दूसरी जरूरी बात, अगर आपको मैसेज पर किसी भी तरह का संदेह है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट (.gov) पर जाकर अपने व्हीकल डिटेल्स डालकर चेक कर सकते हैं कि वाकई आपका चालान कटा भी है या नहीं. अन-वेरिफाइड वेब, साइट या फिर मोबाइल ऐप पर वित्तीय जानकारी या आधार डिटेल डालने की भूल न करें. अगर आपका वाकई चालान कटा है तो सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट (.gov) के जरिए ही पेमेंट करें.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






