रायपुर :- बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। नदी और नाले उफान पर है। वहीं पिछले 24 घंटे से जगदलपुर-बीजापुर हाइवे पर आवागमन प्रभावित था। फ़िलहाल बहाल हो गया है। इस बीच बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का एक वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक विधायक विक्रम मंडावी को अंतिम संस्कार में शामिल होने भैरमगढ़ से सकनापल्ली जाना था, बाढ़ में फँस गये। घंटों इंतज़ार किया, जलस्तर नहीं उतरा तो ख़ुद ही ट्रैक्टर चला कर नाला पार कर लिया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार को मानसून की गतिविधियां सामान्य रहीं। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। एक-दो जगहों पर भारी बारिश हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर(नांगुर) में 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। धमतरी (बेलरगांव)में 93, नगरी में 84.7, टोकापाल में 80, कांकेर (नेहरपुर ) में 71, पेंड्रा में 54.5 और बालोद( डौंडीलोहरा ) 54 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






