रायपुर :- लालपुर बस्ती और डेरा वालों के बीच कल रात में जमकर लड़ाई हुई। और उसके बाद बस्ती वालों ने चक्का जाम कर किया। उनकी शिकायत पर प्रशासन ने डेरा बस्ती पर बुलडोजर चलाया। इनके बीच पूर्व में भी कई बार आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद झगड़ा होते रहा है.

रायपुर के व्यापारी से मारपीट :-
शहर के एक बार में देर रात फिर मारपीट की घटना हुई है। रायपुर के एक कारोबारी की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक गुढ़ियारी रायपुर के व्यवसायी मनीष ठाकुर 14 जुलाई को भाटापारा आया था। वहां से किसी काम से बिलासपुर आए। रात में अपने दोस्त नीरज नागवानी, संजय नागवानी और निखिल ठाकुर के साथ हैंवस पार्क स्थित एलआईटी बार में शराब पीने लगे। इसी दौरान विशेष ताम्रकार नाम के युवक से उनकी किसी बात पर बहस हो गई।
ताम्रकार ने उस पर शराब फेंक दी। उन्होंने विरोध किया तो ताम्रकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। मनीष और उसके दोस्त जब बार से निकलकर जाने लगे तो सड़क पर भी उनको पीटा गया। सिविल लाइन पुलिस ने मनीष ठाकुर और उनके साथियों की शिकायत आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 2, 296, 3, 5, 351 के तहत जुर्म दर्ज किया है। सिविल लाइन थाने में शिकायतकर्ताओं द्वारा हंगामा करने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले ही 36 मॉल स्थित तंत्रा बार और रायपुर रोड स्थित पेट्रिशियन्स बार में भी मारपीट की घटनाएं हुई हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






