Chenab Bridge :- चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है, जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की की बत्ती गुल हो सकती है. यह धरती पर जन्नत की पूरी हुई मन्नत कहा जा रहा है.: चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है, जिसे देखकर चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की की बत्ती गुल हो सकती है. यह धरती पर जन्नत की पूरी हुई मन्नत कहा जा रहा है.चिनाब रेल ब्रिज विज्ञान का वह हाइटेक नमूना है, जिसके सामने एफिल टॉवर भी बौना साबित हो गया है. यह इंजीनियरिंग का वह चमत्कार है, जिसे दुनिया अब नमस्कार कर रही है. यह जम्मू-कश्मीर के सिर का वह ताज है, जिसपर पूरे हिंद को नाज है.

आइए, जानते हैं इस अद्भुत, अभूतपूर्व और अद्वितीय अजूबे की रोचक बातें :-
1. चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है. यह हिंदुस्तान को न सिर्फ सामरिक ताकत देगा बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी को एक सूत्र में पिरोएगा.चिनाब रेल ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल है. यह हिंदुस्तान को न सिर्फ सामरिक ताकत देगा बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी को एक सूत्र में पिरोएगा.
2. उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संदीप गुप्ता के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. ब्रिज के दो हिस्से हैं और लंबाई 1315 मीटर (1.315 किमी)है.उत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी संदीप गुप्ता के मुताबिक, यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है. ब्रिज के दो हिस्से हैं और लंबाई 1315 मीटर (1.315 किमी)है.
3. खास बात है कि यह बाहुबली ब्रिज है, जो कि ब्लास्ट मेटल से बना है. यानी अगर भूकंप भी आएगा या बम विस्फोट होगा तब भी यह रेल पुल खड़ा रहेगा.खास बात है कि यह बाहुबली ब्रिज है, जो कि ब्लास्ट मेटल से बना है. यानी अगर भूकंप भी आएगा या बम विस्फोट होगा तब भी यह रेल पुल खड़ा रहेगा.
4. चिनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर बना यह रेलवे का पुल (लाइफ 120 साल) फिल टावर से 35 मीटर अधिक ऊंचा है. इस पुल को बनाने में 1,486 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.चिनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर बना यह रेलवे का पुल (लाइफ 120 साल) फिल टावर से 35 मीटर अधिक ऊंचा है. इस पुल को बनाने में 1,486 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं.
5. चिनाब रेल ब्रिज जितनी ऊंचाई पर बनाया गया है, वहां बहुत तेज हवाएं चलती हैं. हालांकि, यह 266 किमी प्रति घंटे की हवा की गति झेलने में सक्षम है.चिनाब रेल ब्रिज जितनी ऊंचाई पर बनाया गया है, वहां बहुत तेज हवाएं चलती हैं. हालांकि, यह 266 किमी प्रति घंटे की हवा की गति झेलने में सक्षम है.
6.यह भी बेहद रोचक बात है कि भारत में पहली बार किसी पुल को डीआरडीओ के परामर्श से ब्लास्ट लोड के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह पुल कुल 18 खंभों पर खड़ा हुआ है.यह भी बेहद रोचक बात है कि भारत में पहली बार किसी पुल को डीआरडीओ के परामर्श से ब्लास्ट लोड के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह पुल कुल 18 खंभों पर खड़ा हुआ है.
7. चिनाब रेलवे ब्रिज का सबसे ऊंचा कंक्रीट का बना हुआ खंभा कुल 49.343 मीटर का है, जबकि सबसे ऊंचा स्टील का खंभा करीब 130 मीटर ऊंचा है.चिनाब रेलवे ब्रिज का सबसे ऊंचा कंक्रीट का बना हुआ खंभा कुल 49.343 मीटर का है, जबकि सबसे ऊंचा स्टील का खंभा करीब 130 मीटर ऊंचा है.
8. जिन पहाड़ियों में कुछ साल पहले जहां पक्के रास्ते तक नहीं थे, वहां इंजीनियरिंग के चमत्कार के रूप में यह पुल खड़ा है. ब्रिज का एक हिस्सा रेयासी और दूसरा हिस्सा उधमपुर में है.जिन पहाड़ियों में कुछ साल पहले जहां पक्के रास्ते तक नहीं थे, वहां इंजीनियरिंग के चमत्कार के रूप में यह पुल खड़ा है. ब्रिज का एक हिस्सा रेयासी और दूसरा हिस्सा उधमपुर में है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






