बिलासपुर :- सिविल लाइन क्षेत्र के आदतन बदमाश दिलीप बंजारे ने कुछ लोगों को अपने होटल में बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की। उसने मारपीट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम आइडी से वायरल भी किया। इंस्टाग्राम पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इधर सिविल लाइन पुलिस आरोपित युवक को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। साथ ही आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात भी कह रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाठा मिनी बस्ती में रहने वाला दिलीप बंजारे आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ सिविल लाइन थाने में कई मामले दर्ज है। बदमाश ने कुछ दिन पहले अपने होटल में युवकों को बंधक बना लिया था। उसने चेन, लोहे के पाइप और बेल्ट से उनकी पिटाई की। मारपीट का वीडियो बनाकर उसने अपने इंस्टाग्राम आइडी से वायरल कर दिया है।
इंस्टाग्राम आइडी पर मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद यह शहर में तेजी से प्रसारित होने लगा। इधर वीडियो की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को भी लग गई। पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवक की तलाश कर उसे पकड़ लिया है। युवक से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल वीडियो को इंस्टाग्राम आइडी से हटा दिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर पीड़ितों की जानकारी जुटा रही है।

जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author


 
 
 
 
 




