रायपुर/अयोध्या :- CM विष्णुदेव साय आज अयोध्या Ayodhya पहुंचकर श्री राम मंदिर Shri Ram Mandir में रामलला के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने कहा- अयोध्या पहुंचकर बहुत ही आनंदित हूं, प्रभु श्रीराम के चरणों को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं।
हम लोग प्रभु श्रीराम के मामा गांव से आए हैं और बहुत ही आनंदित हैं। अयोध्या आना हम सभी का सौभाग्य है, हम सब प्रभु श्रीराम के चरणों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हैं। pic.twitter.com/z6X6ymzpGm
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 13, 2024
बता दें कि साय सरकार का ये अयोध्या दर्शन कार्यक्रम एक दिन का ही है। शाम तक सभी मंत्री लौट आएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री इस मौके पर माता शबरी की धरती कहे जाने वाले शिवरीनारायण से बेर फल से भरी टोकरी भी उपहार के रूप में रामलला को भेंट किया। 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही चर्चा थी कि मुख्यमंत्री साय और सभी मंत्री अयोध्या जाएंगे।
अवधपुरी धाम पहुंचकर आनंदित हूँ।
जय श्री राम। pic.twitter.com/zR5GaalhpG
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 13, 2024
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






