रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर में रहेंगे. वे सुबह 9 बजे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ अधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. 10.30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में शिरकत करेंगे और पार्टी पदाधिकारी के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इसके बाद दोपहर 3.25 बजे रायपुर वीआईपी रोड स्थित गौरव गार्डन जाएंगे. शाम 4 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.
रायपुर से एक और खबर :-
छत्तीसगढ़ में पटवारियों के बाद अब तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल पर जा रहे हैं. इस संबंध में आज राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. बता दें कि झलप में नायब तहसीलदार से मारपीट के बाद तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों में आक्रोश है. घटना के विरोध में 10 से 12 जुलाई तक हड़ताल का एलान किया है. उन्होंने कनिष्क प्रशासनिक संघ के बैनर तले मंत्री को ज्ञापन सौंपकर कार्यालय में सुरक्षा देने समेत 7 सूत्री मांगें रखी है. मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






