मध्यप्रदेश :- सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी गई है। एमपी के करीब 4 लाख कर्मचारी मुफ्त इलाज करा सकेंगे। राज्य सरकार ने इन्हें आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कर्मचारियों की पदवार जानकारियां बुलाई हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त में इलाज की सुविधा का लाभ प्रदेश भर के कुल 3 लाख 88 हजार कर्मचारियों को मिलेगा। संविदा कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं और पंचायत सचिवों साथ ही प्रदेशभर के ग्राम रोजगार सहायकों, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं, आशा सुपर वाइजरों और कोटवारों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा।
कर्मचारियों को मिलेगा ये लाभ :- आम जनता की तरह ये कर्मचारी भी आयुष्मान कार्ड मिलने के बाद 5 लाख रुपए तक का इलाज निजी अस्पतालों में निशुल्क करा सकेंगे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






