मुंबई (Kalki 2898 AD) :- कल्कि 2898 एडी ने वैश्विक स्तर पर 900 का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म 500 करोड़ रुपये की दहलीज छू चुकी है। वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 1000 करोड़ी क्लब में शामिल होने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। निर्माताओं ने 11 दिनों की कमाई को लेकर अपडेट साझा किया है।
मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्ट जारी किया है। इसमें 900 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ फिल्म को एपिक ब्लॉकबस्टर बताया गया है। पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘जादुई मील के पत्थर की ओर बढ़ते हुए। फिल्म की इस उपलब्धि पर यूजर्स निर्माताओं को बधाई दे रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि वे 1000 करोड़ रुपये का पोस्टर देखने के लिए बेकरार हैं। मालूम हो कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल पर भी काम शुरू हो चुका है।
फिल्म कल्कि करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है। दक्षिण क्षेत्रों में फिल्म को काफी प्यार मिल रहा है। वहीं, हिंदी पट्टी में भी दर्शक खींचने में यह फिल्म कामयाब है, लेकिन तुलनात्मक रूप से देखें तो दक्षिण भाषी क्षेत्रों के मुकाबले हिंदी पट्टी में वैसा बज नहीं है। हालांकि, कमाई के मामले में अब तक का प्रदर्शन अच्छा चल रहा है और यह स्थित कायम रही तो जल्द ही फिल्म हिट और सुपरहिट की श्रेणी में आ जाएगी।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






