जगदलपुर :- बस्तर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि दिनदहाड़े शहर के मुख्य बाजार में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे रहे हैं और ग्रामीणों से हफ्ता वसूली कर रहे हैं. एक युवक ने जब हफ्ता वसूली का विरोध किया तो तीन लोगों ने युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और डंडों से बुरी तरह से पीट दिया. हालांकि युवक ने भी इन तीनों युवकों की जमकर पिटाई की, इसके बाद इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अब भी फरार है.
बाइक पूरी तरह जलकर खाक, दो गुटों में भी हुई मारपीट :-
संजय बाजार में चाकूबाजी के अलावा शहर के चांदनी चौक के कृषि मंडी के सामने दो युवकों में ओवरटेक को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ युवकों ने दूसरे युवक की बाइक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. इस घटना को युवकों ने शहर के मुख्य सड़क में ही अंजाम दिया. इस घटना में बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं दो गुटों के बीच मारपीट भी हुई, हालांकि इस मामले में कुछ युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
फरार आरोपियों को जल्द पकड़ा जाएगा :-
इस मामले में एडिशनल एसपी महेश्वर नाग का कहना है कि रविवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में हुई वारदात में पुलिस ने कुछ आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. कुछ आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






