भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘मोचा’ को लेकर चेतावनी जारी की है। मध्यप्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश हो सकती है। अगले तीन दिन तक बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।
एमपी में मौसम विभाग ने अरब सागर से आ रही नमी के कारण भी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश में अगले 72 घंटे तक बारिश की संभावना जताई गई है। आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में वर्षा के साथ गरज चमक की आशंका है।
About The Author






