रायपुर (काला सच न्यूज़) :- कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप के उपाध्यक्ष महोदय रेव्ह पी. अनिल कुमार जी ने सभा का संचालन किया एवं फेलोशिप की ओर से उन्हें बधाई देते हुए समाज हित मे विषय कार्यो के लिए अगुवाई करने का अनुरोध किया। सामाज के विभिन्न मुद्दो पर उनसे चर्चा हुई। सभी ने मिलकर पुष्पगुच्छ दे कर बिशप मैडम का स्वागत किया।

सचिव महोदय पा शिमोन पतरस जी ने बिशप मैडम के कार्यकाल, समाज की नई जिम्मेदारी और प्रदेश की उन्नति और खुशहाली के लिए प्रार्थना किया आदरणीय बिशप महोदय ने उपस्थित सभी पदाधिकारीकरण एवं कैपिटल पास्टर फैलोशिप परिवार को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। आने वाले समय में समाज हित मे जो उत्तम होगा बिशप महोदया ने उस कार्य को करने का आश्वासन दिया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm
About The Author






